गोपाल सिंह एक गुस्सैल आदमी था। वह अपनी पत्नी से बुरा बतार्व करता था। उसकी पत्नी राधा घर का हर काम मन लगाकर करती थी. गोपाल सिंह उसके बनाये हुए भोजन और घर के हर काम में नुक्श निकालता रहता और बुरा भला कहता। राधा यह सबकुछ सुन लेती और सहन कर लेती थी।
एक दिन राधा ने सोचा की वह गोपाल सिंह को सबक सिखाएगी। राधा ने कहा की वह अब कुछ दिनों के लिए माईके में रहेगी.गोपाल सिंह ने मन मारकर उसे इज़्ज़ाज़त दे दी।
गोपाल सिंह ने कहा -" कितने दिन में लौट आओगी ?
राधा ने कहा -"सात दिन "
यह सुनकर गोपाल सिंह को बेहद चिंता हुई। उसने सोचा की घर के इतने सारे काम वह अकेले कैसे संभाल पायेगा? पत्नी के जाते ही दो दिनों में गोपाल सिंह को अपनी गलती का एहसास होने लगा। वह मन ही मन पछताने लगा की उसने अपनी बीवी के काम की कदर नहीं की। गोपाल सिंह तीन दिन बाद अपने पत्नी को लेने माईके आ गए। उसने अपनी पत्नी से माफ़ी मांगीं। गोपाल सिंह को इस बात का एहसास हुआ की उसे दूसरे के काम की इज़्ज़त करनी चाहिए और कोशिशों को तारीफ करनी चाहिए।
अंत में हमने यह सीखा जिसका काम उसी को साजे। जो जिस काम में माहिर है उसे हमेशा प्रोत्साहित तथा उसके काम की कदर करनी चाहिए।
लेखक
रीमा बोस
Locely story...people should learn to appriciate not to criticize.
जवाब देंहटाएंGood
जवाब देंहटाएं